Posts

लॉक-डाउन कब ख़त्म होगा ?

Image
लॉक-डाउन कब ख़त्म होगा ? कोरोना ने समाज को कई नवीन, दुर्लभ, और जटिल परिभाषाए दी है जैसे  - लॉक-डाउन (L ockdown ), संगरोध (Q uarantine ) और सामाजिक दूरी (S ocial Distancing ) | जिसके अनुसरण के कारण लोगों की सम्पूर्ण जीवन शैली ही परिवर्तित हो गई है | इन तीनो का प्रत्येक व्यक्ति पर उसके स्वभाव एवं प्रवृति अनुसार अलग-अलग प्रभाव पड़ता है | लोग अपने अपने हिसाब से इन्हे परिभाषित कर रहे है और उन्ही परिभाषाओं अनुसार उनका पालन भी कर रहे है |  ऐसा कहा जाता है की देश, काल, परिस्तिथि अनुसार किसी एक वस्तु, शब्द अथवा स्थिति का प्रभाव सभी पर पृथक-पृथक पड़ता है | अधिकतर लोग इस लॉक डाउन, संगरोध, एवं सामाजिक दूरियों से परेशान हो चुके है उनकी  परेशानी के कारण अलग-अलग हो सकते है, परन्तु परेशान सभी है, कोई ज्यादा है तो कोई कम है | ऐसी अवस्था में सभी यही दुआ कर रहे है की ये लॉक-डाउन अब ज्यादा नहीं बढे और सब कुछ पहले की भांति सामान्य हो जाए | लोग अपनी सामान्य जिंदगी में लौटना चाहते है और ऐसा चाहने में कोई  बुराई भी नहीं है |  कौन  है...
There's nothing here.